Edited By Nitish Jamwal, Updated: 09 Jul, 2024 07:25 PM
हरियाणा में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब नया मामला रोहतक रोहतक से सामने आया है, जहां बैंक से चेक लेकर पैसे निकलवाने गए नौकर के साथ मारपीट कर 2 लाख 75 हजार व स्कूटी छीनने का मामला सामने आया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब नया मामला रोहतक रोहतक से सामने आया है, जहां बैंक से चेक लेकर पैसे निकलवाने गए नौकर के साथ मारपीट कर 2 लाख 75 हजार व स्कूटी छीनने का मामला सामने आया है। वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज आया। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दे पैसे छीनने की वारदात की है। ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले नौकर को मालिक ने 2 लाख 75 हजार रुपए बैंक से निकलवाने के लिए चेक दिया था, पैसे लेकर लौट रहे युवक का बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया है।
नौकर बैंक से चेक के माध्यम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। रेलवे रोड के रहने वाले जोगिंदर ने बताया कि कपिल नाम का नौकर उसकी ज्वेलरी शॉप पर काम करता है किसी को पेमेंट देने के लिए 2 लाख 75 हजार रुपए का चेक कपिल को दिया था और कपिल बैंक में पैसे निकलवा कर आ रहा था। तभी बाइक सवार तीन युवकों ने पीछा किया और कपिल के साथ मारपीट कर 2 लाख 75 हजार रुपए व स्कूटी छीन ली जोगिंदर ने बताया कि ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वहीं दूसरी हो DSP रवि खुंडिया ने बताया कि आर्य नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है और CCTV के आधार पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसलिए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि आए दिन रोहतक में लूटपाट और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। जिससे कानूनी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)