Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2025 06:46 PM

प्रदेश के गरीब लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सफर के लिए ‘हैप्पी योजना’ लागू की गई। इस योजना के तहत दिसंबर-2023 से अभी तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी मुफ्त यात्रा की
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): प्रदेश के गरीब लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सफर के लिए ‘हैप्पी योजना’ लागू की गई। इस योजना के तहत दिसंबर-2023 से अभी तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी मुफ्त यात्रा की है।
योजना में शामिल लाभार्थियों को सालाना एक हजार किमी तक मुफ्त सफर का मौका मिलेगाराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी जानकारी दी।
राज्यपाल ने बताया कि दुर्घटना में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु अथवा दिव्यांग होने के मामलों को देखते हुए सरकार ने ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा’ योजना लागू की। इसके तहत 22 हजार 585 गरीब परिवारों को 840 करोड़ 90 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है। वहीं ‘हर घर-हर ग्रहिणी’ योजना के तहत 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर माह 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इनकी संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी।
हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 52 हजार 288 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे अलग मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत महाग्रामों (10 हजार से अधिक आबादी) में 50-50 और बाकी गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट गरीबों को मिलेंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन को प्रो-एक्टिव मोड में किया है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग, विधवा, निराश्रित बच्चे और विधुर, अविवाहित पुरुष व महिला पेंशन योजना प्रो-एक्टिव मोड में शुरू होने के बाद से अभी तक 5 लाख 43 हजार 663 नये लाभार्थी बने हैं। इन्हें 1 हजार 93 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक का लाभ अभी तक दिया है। इस योजना के तहत परिवार पहचान-पत्र में दर्ज डॉटा के हिसाब से आटो-सिस्टम से पेंशन लागू होती है।