Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jan, 2023 09:27 AM

आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां बदमाश बेखौफ घूम रहे है। रेवाडी़ जिले में बदमाशों ने शहर की नई अनाज मंडी में एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर ...
रेवाड़ी : आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां बदमाश बेखौफ घूम रहे है। रेवाडी़ जिले में बदमाशों ने शहर की नई अनाज मंडी में एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती की। बदमाश ने व्यापारी के परिवार को पहले पिस्टल प्वाइंट पर धमकाया और फिर वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
व्यापारी देवदत्त ने बताया कि रविवार रात अपनी दुकान बंद कर दी थी। वह दुकान के ऊपर ही बने मकान में परिवार के साथ रहता हैं। दुकान बंद करने के बाद शटर को खटखटाने की आवाज आई। उन्होंने अपने बेटे को शटर उठाने के लिए भेज दिया। जैसे ही बेटे ने दुकान का शटर उठाया बाहर तीन युवक खड़े थे। एक युवक ने देवदत्त के बेटे के सिर में पिस्टल से वार किया तथा उसे गोदाम में ले गए। बदमाशों ने पूरे परिवार को पिस्टल प्वाइंट पर बंधक बनाया और अलमारी खोल कर बदमाशों ने उसमें से करीब 7 लाख की नकदी निकाल ली। उसके बाद बदमाश भाग गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)