Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jan, 2023 01:07 PM

यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा में एक बार फिर से डंपरों की रफतार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली...
यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के कस्बा साढौरा में एक बार फिर से डंपरों की रफतार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली। यह हादसा उस समय हुआ जब सुशील और शेर सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहे थे, तभी एक डंफर जोकि तेज रफ्तार से आ रहा था उसने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों ही बाइक से नीचे गिर गए। एक की तो उसी डंपर के नीचे आने से मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया तभी पीछे से दूसरा डंपर भी तेज रफ्तार से आ रहा था उसके पहिए भी नहीं थमे और उसने दूसरे घायल को कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दोनों डंपर चालक डंपरों को मौके पर ही छोडकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को साढौ़रा के समुदायक केंद्र ले जाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में ही हंगामा कर दिया।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही साढौ़रा में तेज रफतार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा था और डंपर को आग के हवाले कर जाम लगा दिया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)