कांग्रेस सिर्फ जीत के दावे करती है, जनता का आशीर्वाद बीजेपी को प्राप्त होता है : मोहनलाल बड़ौली

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2026 07:37 PM

the congress only makes claims of victory but the people s blessings are with t

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा में नगर निकाय चुनावों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयार है और जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां-वहां पर 7 मंत्रियों सहित बड़े नेताओं की नियुक्तियां कर दी गई हैं। मोहनलाल बड़ौली सोनीपत के खेवड़ा में स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे थे। 

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ जीत के दावे करते हैं और जनता का आशीर्वाद सिर्फ बीजेपी को प्राप्त होता है। बीजेपी पार्टी की टिकट देने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर सक्रिय कार्यकर्ता के लिए चुनाव लड़ने के दरवाजे हमेशा खुले हैं और कांग्रेस के चुनाव जीतने के दावे हमेशा फेल होते हैं, लेकिन जनता केवल बीजेपी को ही अपना आशीर्वाद दे रही है।
 
दक्षिणी हरियाणा के नेताओं के बीच में चली आ रही खींचतान पर बड़ौली बोले कि कई बार नेताओं के बीच मतभेद हो जाते हैं, लेकिन उनको बैठकर सुलझा लिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!