Edited By Manisha rana, Updated: 15 Feb, 2025 10:06 AM
![the bride absconded on the second day of the wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_55_525102942asd-ll.jpg)
भिवानी जिले के खानक गांव के 32 वर्षीय मुंशी गुरपाल के शादी को लेकर बड़े अरमान थे। लेकिन ये अरमान...अरमान बनकर ही रह गए।
भिवानी : भिवानी जिले के खानक गांव के 32 वर्षीय मुंशी गुरपाल के शादी को लेकर बड़े अरमान थे। लेकिन ये अरमान...अरमान बनकर ही रह गए। शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन भाग गई। पुलिस ने शिकायत के आधार 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पिता हजूर सिंह ने बताया कि उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा क्रशर पर मुंशी है। गांव की अनीता ने रिश्ते के लिए बात चलाई। इसके बाद फतेहाबाद के गांव जल्लोपुर निवासी एक स्थानीय पार्टी का नेता रमेश उर्फ लड्डू और गांव भूना निवासी रामनिवास ने बात करवाई। उन्होंने शादी के लिए सामान के नाम पर 85 हजार रुपये लिए। 18 जनवरी को पंजाब के संगरूर निवासी रीना कौर के साथ शादी करवाई।
एक दिन ही रही घर पर
पिता हजूर सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को शादी के बाद बहू घर पर आई थी। एक दिन रहने के बाद 19 जनवरी रात को उसने सभी परिवार वालों को गर्म दूध पीने के लिए दिया। इसके बाद उनकी सुबह ही आंख खुली। शायद उस दूध में कुछ मिला रखा था। सुबह जांच की तो पता चला कि मुंह दिखाई में मिले 10 हजार रुपये, साढ़े तीन तोले सोने के जेवर व चांदी की पायजेब वह अपने साथ ले गई थी। उसके साथ एक आशा नाम की लड़की भी थी, वह भी गायब है। इसके बाद उन्होंने शादी करवाने वाले बिचौलियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)