Edited By Manisha rana, Updated: 30 Sep, 2021 11:18 AM
![terror of thieves mobile phones stolen from two houses](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_9image_12_46_241073164hisar-ll.jpg)
आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है कि जहां चोरों ने जिले के जगदीश नगर के दो घरों को निशाना बनाया और फरार हो गया...
पानीपत : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है कि जहां चोरों ने जिले के जगदीश नगर के दो घरों को निशाना बनाया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अनुज कुमार ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी सबसे छोटी बेटी की हालत खराब हो गई थी। वह अपनी पत्नी के साथ रात तक जागता रहा। वह बेड किनारे अपना फोन रखकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो फोन चोरी मिला। वहीं दूसरे घर में चोरी में पीड़िता ने बताया कि वह रात को घर पर सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो फोन चोरी मिला।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)