Edited By Manisha rana, Updated: 23 Oct, 2021 12:16 PM

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने जिले में घर में रखे बक्सों को तोड़कर लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कहा कि ...
कुरुक्षेत्र : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने जिले में घर में रखे बक्सों को तोड़कर लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और उन्होंने कुछ साल पहले नए मकान बनाए थे, जिसमें उसका परिवार रहता है। उसका पुराना मकान कुछ ही दूरी पर है और उसमें काफी सामान रखा है। जब वह खाना खाकर दोपहर के समय अपने पुराने मकानों में आए तो पाया कि एक कमरे में तीन छोटे बक्से रखे हुए थे। जब उसने बक्सों के ताले चेक किए तो पाया कि ताले टूटे हुए हैं। नीचे वाले बक्से में जेवरात रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)