सोनीपत में बदमाशों का आतंक, फैक्ट्री मालिक से मांगी 50 लाख की फिरौती

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jun, 2024 04:28 PM

terror miscreants in sonipat demanded ransom 50 lakhs from factory owner

बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा से सामने आया है जहां खरखौदा आईएमटी में एक फैक्टरी मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा से सामने आया है जहां खरखौदा आईएमटी में एक फैक्टरी मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फैक्टरी मालिक ने पुलिस को शिकायत दे दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार खरखौदा आईएमटी में नीलगिरी नाम की एकमात्र फैक्टरी है जिसमें निर्माण कार्य होता है। कंपनी को करीब पौने दो साल पहले शुरू किया गया था। फैक्टरी मालिक दिल्ली के रोहिणी निवासी मुकेश गोयल ने पुलिस को बताया है कि उनके गार्ड ने कई दिन पहले भी उसे बताया था कि रामपुर गांव का रहने वाला एक युवक उसके साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर गया है कि अगर तेरे मालिक को यहां पर फैक्टरी चलानी है तो कह देना 50 लाख रुपये भिजवा देगा। 

हालांकि उसने इस बात को अनसुना कर दिया था। अब रविवार रात जब गार्ड ड्यूटी पर था तो फिर से वह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ फैक्टरी के ऑफिस पर पहुंचा और गार्ड से गाली-गलौज करने के साथ ही कार्यालय का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं फिर से 50 लाख रुपये देने की बात कही। सुबह गार्ड ने फैक्टरी में पहुंचने पर उन्हें अवगत कराया। मामले की शिकायत मुकेश गोयल ने पुलिस को देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। 

एसीपी वीरेंद्र ने बताया कि फैक्ट्री मालिक को गार्ड्स ने बताया कि रात को तीन युवक फैक्ट्री के बाहर पहुंचे हैं। जिन्होंने बदतमीजी की है और साथ में ही फैक्ट्री में पत्थरबाजी भी की है। उन्होंने फिरौती की मांग भी की है, जिसके बाद गार्ड और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की गई है। मामले में गहनता से जांच जारी है और जल्द ही मामले में आरोपियों गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!