Edited By Manisha rana, Updated: 19 Feb, 2023 11:34 AM

रोहतक नेशनल हाईवे नंबर-9 पर इस्माईला गांव के पास मुर्गे से भरे टेंपो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। जिसके चलते टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक नेशनल हाईवे नंबर-9 पर इस्माईला गांव के पास मुर्गे से भरे टेंपो और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। जिसके चलते टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल टेंपो चालक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया तथा मृतक हेल्पर के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि मुर्गियों से भरा एक टेंपो रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही ये इस्माइला गांव के पास पहुंचा तो गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में मौजूद हेल्पर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चालक बुरी तरह घायल हो गया। मृतक हिसार जिले के कोथ खुर्द गांव का रहने वाला अजय है।
वहीं पुलिस का कहना है कि जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि हादसे का कारण गलत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर और धुंध बताई जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)