पटवारियों व कानूनगो की हड़ताल से परेशान व्यक्ति ने क्यों बोला Gadar Movie का ये डायलॉग

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jan, 2024 10:25 AM

strike of patwaris and kanungo say this dialogue from the film gadar

वेतन विसंगतियों को लेकर तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी व कानूनगो ने जहां अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी हैं, वहीं अपने कार्य करवाने के लिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चरखी दादरी (पुनीत) : वेतन विसंगतियों को लेकर तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी व कानूनगो ने जहां अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी हैं, वहीं अपने कार्य करवाने के लिए लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग पटवारियों के धरनों व कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इसी दौरान लोगों का दर्द भी सामने आया। अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने पहुंचे एक व्यक्ति ने गदर फिल्म के डायलॉग अनुसार कहा कि एक कागज पर साइन नहीं होंगे तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जा पाएगा।

PunjabKesari

दरअसल पटवारियों की हड़ताल को काफी समय हो गया है और पटवारियों व कानूनगो के 75 कार्य अंर्तगत आते हैं। ऐसे में लोग अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए काफी दौड़ धूप कर रहे हैं। दादरी के लघु सचिवालय पर चल रहे पटवारियों के धरने पर साइन नहीं हुए तो कल्लू पहलवान ने कहा कि क्या एक कागज पर साइन नहीं होंगे तो तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा। लोगों ने पटवारियों व सरकार पर भड़ास निकाली और कहा कि हड़ताल के कारण उनके कार्य कैसे होंगे।

वहीं धरने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव श्योराण व जोेगेंद्र कलकल ने संयुक्त रूप से कहा कि पटवारी ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। वे बढ़ा हुआ वेतनमान को साल 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटवारियों को उनकी मांगे पूरी होने उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो हड़ताल को बढ़ा दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!