सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 16-17 अक्तूबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 10 Oct, 2018 12:05 PM

statewide strike on 16 17 october against repressive policies

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रस्तावित 16-17 अक्तूबर की हड़ताल की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह बात आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी....

हिसार(विनोद सैनी): हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रस्तावित 16-17 अक्तूबर की हड़ताल की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह बात आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनियां ने यूनियन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों से बातचीत में कही। बधाना ने कहा कि पिछले साल 13 अप्रैल, 13 मई व 13 जुलाई को परिवहन मंत्री से हुई बातचीत में प्राइवेट रुट परमिट देने की पोलिसी रद्द करने व विभाग में प्रति वर्ष 1000 सरकारी बसें शामिल करने का समझौता हुआ था। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार ने समझौते को रद्दी की टोकरी में डालकर किलोमीटर स्कीम के तहत 720 प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। प्रदेश की जनता व कर्मचारियों की मांग सरकारी बसें बढ़ाने की है तो सरकार प्राइवेट बसें ठेके पर लेने की हठधर्मिता क्यों कर रही है?  विभाग में सरकारी बसें नहीं आएंगी तो स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे व छात्र-छात्राओं एवं जनता को मिल रही रियायती व निशुल्क सुविधा समाप्त हो जाएगी। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा जब रोडवेज कर्मचारी प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का विरोध करते हैं तो सरकार कर्मचारियों पर एस्मा जैसा काला कानून लागू करके व कर्मचारियों को निलंबित करके घोर अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है, जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। अगर सरकार जनता को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा देना चाहती है तो विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल करें।
PunjabKesari
ताकि 84 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी नेताओं ने जोर देकर कहा कि सरकार ठेके पर बसें लेने का निर्णय रद्द करे व एस्मा हटाए। अन्यथा कर्मचारी दमनकारी नीतियों की परवाह नहीं करते हुए 16-17 अक्तूबर को प्रदेश में रोडवेज पूर्ण चक्का जाम कर हड़ताल करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!