Edited By Gourav Chouhan, Updated: 07 Oct, 2022 03:39 PM

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर बैठक करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ही इसे लेकर अंतिम निर्णय लेंगे।
दिल्ली(कमल कंसल): पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की शुरूआत भी हो चुकी है। आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा भी हो चुकी है। इस बीच आदमपुर को लेकर जननायक जनता पार्टी पूरी तरह निष्क्रिय दिखाई दे रही है। अभी तक इस बात को लेकर भी फैसला नहीं हो पाया है कि जजपा यह चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ेगी या नहीं। इसी सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर बैठक करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ही इसे लेकर अंतिम निर्णय लेंगे। पंचायत चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने पूरी तैयारी होने की बात कही। हालांकि अभी तक पंचायत चुनाव में गठबंधन को लेकर भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
दिग्विजय ने भी गठबंधन में उपचुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
बीते दिन यमुनानगर पहुंचे जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने भी आदमपुर का चुनाव गठबंधन में लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर जल्द ही पार्टी बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें इस चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी द्वारा अभी तक सभी चुनाव को गठबंधन के तहत लड़ा गया है, उन्हें उम्मीद है कि आदमपुर उपचुनाव भी गठबंधन के तहत ही लड़ा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)