Edited By Isha, Updated: 25 May, 2024 06:35 PM
हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के उज्जवल भविष्य के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए राज्य की जनता बदलाव के मन से मतदान कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा का दावा किया है कि...
रोहतक(दीपक): हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन में कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के उज्जवल भविष्य के लिए, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए राज्य की जनता बदलाव के मन से मतदान कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा का दावा किया है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है।
कांग्रेस नेता ने मतदान के बीच सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा के अंदर जल्द विधानसभा का चुनाव होगा। ये सरकार विधानसभा में जनमत खो चुकी है। डबल इंजन की सरकार में चुनाव के बाद खाली इंजन ही बचेगा । राकेश दौलताबाद की मौत की खबर को लेकर हुड्डा ने कहा कि वह बड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहंचे थे।