स्कूल में नकली शराब की चल रही थी फैक्ट्री, BARCODE स्कैन करने पर हुआ खुलासा

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Feb, 2024 08:45 PM

spurious liquor factory was running in the school

स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है, स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ ये भी सिखाया जाता है कि कैसे दुनिया में हो रहे गलत काम को रोका जाए। लेकिन हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर एक पल के लिए हर कोई हैरान हो जाएगा।

कोसली (महेंद्र भारती): स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है, स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ ये भी सिखाया जाता है कि कैसे दुनिया में हो रहे गलत काम को रोका जाए। लेकिन हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर एक पल के लिए हर कोई हैरान हो जाएगा। हरियाणा के रेवाड़ी जिला के कोसली में स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। एक्साइज और पुलिस की जॉइंट टीम ने स्कूल की बिल्डिंग से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। टीम को यहां से शराब की भरी पेटियों के अलावा 1 लाख से ज्यादा होलोग्राम और खाली बोतलें-ढक्कन मिले। इसके अलावा 120 कार और डेढ़ लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पावर हाउस के पास कुछ सालों से एक प्राइवेट स्कूल बंद पड़ा हुआ है। इसे किराए पर दिया गया है. इसमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर जिला के कुछ लोग शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं.  पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद पुलिस ने एक टीम तैयार की और स्कूल के आसपास निगरानी रखनी शुरू कर दी।

PunjabKesari

एक्साइज विभाग के साथ मिलकर की कार्रवाई

पुलिस ने एक्साइज विभाग की टीम को भी सूचना दे दी। एक्साइज विभाग की निरीक्षक रक्षा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार फौरन मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने रेड की। उस वक्त सोमबीर उर्फ कालिया 120 कार में नकली शराब की पेटियां रखकर शराब ठेकों पर बेचने के लिए निकलने वाला ही था। पुलिस ने सोमबीर को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो पेटी नकली रम की भरी हुई थीं। उस पर लगे बार कोड को स्कैन करने पर ही फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसी स्कूल के दो कमरों में नकली शराब बनाते हैं। जिसमें उसके 2 और पार्टनर शामिल हैं। फिर इस नकली शराब के ठेकों पर बेच देते थे। पुलिस ने स्कूल के कमरों की तलाशी ली तो वहां पर 1,802 खाली बोतलें मिलीं। जो रम भरने के लिए बनाई गई थी।

पुलिस के मुताबिक यहां से 1 लाख 15 हजार 387 फर्जी होलोग्राम, करीब 3 हजार गत्ता पेटी के 135 बंडल, करीब 8 हजार शराब की बोतल के ढक्कन के अलावा नकली शराब के पैक करने में यूज होने वाली 2 मशीनों सहित कार में रखा 1 लाख 54 हजार 650 रुपए कैश बरामद किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!