ASI संदीप लाठर के फोन का लॉक खुलवाने के लिए मंगाया गया ये खास सॉफ्टवेयर, जल्द खुल सकता है मौत का राज

Edited By Isha, Updated: 06 Jan, 2026 09:35 AM

special software was ordered to unlock asi sandeep lathar s phone

सुसाइड कर चुके एएसआई संदीप लाठर के मोबाइल फोन का लॉक खोलने के लिए इस्त्राइल से विशेष सॉफ्टेवयर मंगाया गया है। एसपी सुरेंद्र भौरिया ने लाठर के परिजनों को यहीं भरोसा दिया है। कहा, लॉक तोड़ने के

रोहतक: सुसाइड कर चुके एएसआई संदीप लाठर के मोबाइल फोन का लॉक खोलने के लिए इस्त्राइल से विशेष सॉफ्टेवयर मंगाया गया है। एसपी सुरेंद्र भौरिया ने लाठर के परिजनों को यहीं भरोसा दिया है। कहा, लॉक तोड़ने के लिए फैक्टरी सेटिंग करने से फोन का डाटा खत्म हो जाएगा।

संदीप के परिजनों और खांप पंचायत प्रतिनिधियों ने बीते सोमवार को आईजी दफ्तर में आईजी और एसपी से मुलाकात की थी। इसी दौरान आईजी सिमरदीप सिंह ने संदीप की पत्नी संतोष और मां इंद्रावती को विभाग की तरफ से जुटाई 54 लाख रुपये मदद राशि का चेक सौंपा।

साइबर सेल में तैनात रहे एएसआई संदीप कुमार लाठर का शव बीते वर्ष 14 अक्तूबर को उनके मामा के गांव लाड़ौत के खेत में बने कमरे में मिला था। सुसाइड से पहले संदीप का वीडियो वायरल हुआ था। मौके पर पांच पेज का सुसाइड नोट भी मिला था।

दोनों में संदीप ने विभागीय भ्रष्टाचार और एडीजी पुरण कुमार की ओर से एस्‌पी के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाने का मुद्दा उठाया था। एएसआई की पत्नी ने सदर थाने में पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कौर, अमनीत के विधायक भाई अमित रतन, पूरण के गनमैन सुशील कुमार व आईजी कार्यालय के एसआईएस सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सुसाइड किए दो माह 21 दिन हो गए लेकिन डीएसपी दलीप सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुई।


संदीप के ममेरे भाई संजय  ने बताया कि सुसाइड के बाद डीजीपी के स्तर से आर्थिक मदद का आह्वान किया गया था। इसके साथ पुलिस कर्मियों ने अलग से सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर करीब 10 लाख रुपये सीधे संतोष के खाते में जमा कराए हैं। इसके अलावा चचेरे भाई भूप सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से संदीप की पत्नी संतोष को एमडीयू के कैंपस में पीजीटी गणित की नौकरी दी गई है। विवि से इसकी कॉल आई है लेकिन अभी ईमेल नहीं आया है। उन्हें अगले हफ्ते मंगलवार या बुधवार को ड्यूटी जॉइन कराई जा सकती है। ब्यूरो
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!