बाढ़ में डूबी 59 गांवों की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश

Edited By Shivam, Updated: 18 Aug, 2018 07:30 PM

special girdavari orders of crops 59 villages affected by floods

हरियाणा सरकार ने बाढ़ और बरसात से यमुनानगर, करनाल और फरीदाबाद के 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। इन गांवों की करीब 9443 एकड़ फसल को बाढ़ और भारी बरसात ने प्रभावित किया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के राजस्व...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने बाढ़ और बरसात से यमुनानगर, करनाल और फरीदाबाद के 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। इन गांवों की करीब 9443 एकड़ फसल को बाढ़ और भारी बरसात ने प्रभावित किया है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की इस सम्बन्ध में सम्बंधित जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के बाद ये आदेश जारी किये गये हैं। प्रभावित हुई फसलों में धान, ज्वार, बाजरा, कपास और कई प्रकार की सब्जियां शामिल हैं।

कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की यमुनानगर के 26 गांवों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है, इन गांवों में ओदरी, लापरा, कात, मंडी, महमूदपुर, बाकरपुर, मंडोली, कलानौर, इसरपुर, टापू कमालपुर, बीबीपुर, जयरामपुर जागीर, माजरी टापू, बीड टापू, जोधपुर, नाहरपुर, बलाचौर, खारवन, भुखडी, सुढैल, भम्भोली, भम्भोल, कान्हडी खुर्द, नगला जागीर, हंगोली और सुढल शामिल हैं। यमुनानगर के इन गांवों में करीब 1260 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।

उन्होंने बताया कि करनाल जिले के 15 गांवों में विशेष गिरदावरी होगी। इन गांवों में चंद्राव, गढ़पुर टापू, नबियाबाद, कलसौरा, सैयद छपरा, हलवाना, नागल, कमालपुर रोडान, ततारपुर, जपती छपरा, रंदौली, डबकौली कलां, चौगामा, बलहेडा और गढ़ीमलल शामिल हैं। करनाल के इन गांवों में करीब 7342 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।

इसी प्रकार फरीदाबाद के 18गांवों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। इनमें छायंसा, मकनपुर, शाहजहांपुर, लतीफपुर, जाफरपुर माजरा छायंसा, साहुपुरा खादर, मोहना, मोहियापुर, पन्हेडा खुर्द, नरियाला, नरहावली, महमूदपुर, अटेरना, जवां, हीरापुर, लालपुर, बसंतपुर और अगवानपुर गांव शामिल हैं। फरीदाबाद के 18 गांवों में 841 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।

कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इन सभी गांवों में अविलम्ब विशेष गिरदावरी करने के आदेश विभाग को दिए गये हैं। जैसे ही इस गिरदावरी की रिपोर्ट प्राप्त होगी उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!