Edited By Isha, Updated: 20 Aug, 2024 04:31 PM
हरियाणा के यमुनानगर में हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यमुनानगर के गांव हडोली में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर में हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यमुनानगर के गांव हडोली में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द हीअन्य चार आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने शिव कॉलोनी के पास वारदात की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान लाजपत नगर निवासी रवि उर्फ नन्नू व गुलाब नगर कैंप निवासी जोगिंदर उर्फ जोगा के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ।आरोपियों से हडोली फैक्ट्री में भी डकैती के मामले का खुलासा हुआ है। जबकि पिहोवा में भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया था।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोगा व उसका साथी 2 दिन पहले फैक्ट्री की जाकर रेकी कर आए उसके बाद सभी साथियों को बुलाकर रात को वारदात को अंजाम दिया आरोपी करीब 12:00 बजे फैक्ट्री के पीछे टूटी दीवार से फैक्ट्री में दाखिल हुए उसके बाद बाहर सो रहे दोनों चौकीदारों पर देसी कट्टा लगाकर बंधक बना लिया और उसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया आरोपी करीब 4 घंटे तक फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देते रहे।