Edited By Isha, Updated: 02 Jun, 2023 08:11 AM

गांव भानोखेड़ी में बीते शुक्रवार रात को भाजपा नेता साहब सिंह मोहड़ी के बेटे का सड़क हादसे में मौत की निधन हाे गया था। इस पर सभी ने इसे एक दुर्घटना माना था। मगर इस जिस प्रकार से यह हादसा हुआ उसे देखकर यह नहीं लगा कि यह हादसा है।
अंबाला: गांव भानोखेड़ी में बीते शुक्रवार रात को भाजपा नेता साहब सिंह मोहड़ी के बेटे का सड़क हादसे में मौत की निधन हाे गया था। इस पर सभी ने इसे एक दुर्घटना माना था। मगर इस जिस प्रकार से यह हादसा हुआ उसे देखकर यह नहीं लगा कि यह हादसा है। बुधवार को गृहमंत्री अनिल विज भाजपा नेता साहब सिंह के यहां गए थे। उन्होंने कई सवाल खड़े किए और एसआईटी से जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से मौके पर बात करते हुए कहा कि जब सीट का हेड रेस्ट ठीक है तो गर्दन कैसे टूटकर अलग हो गई।
गृहमंत्री ने अंबाला सदर थाने के एसएचओ यशदीप सिंह से पूरा घटनाक्रम जाना। इसके बाद उन्होंने कहा कि मृतक परविंदर अकेला गाड़ी में बैठा था और कंडक्टर साइड पर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई तो मौत कैसे हुई। अगर गर्दन टूट है तो चालक सीट के हेड रेस्ट को क्यों कुछ नहीं हुआ, क्योंकि जब दुर्घटना इतनी भीषण थी तो हेड रेस्ट को भी नुकसान पहुंचना चाहिए था। इसके बाद ही घटना के बाद मृतक के फोन से डायल 112 को फोन कैसे गया। इन सभी पहलुओं पर जांच करने के संबंध में कहा है। इसके बाद ही गृहमंत्री ने मौके से ही एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को पूरे मामले की जानकारी दी और एसआईटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एक डीएसपी स्तर का अधिकारी इस मामले की जांच करेगा।