अब मत सोच, खुले में शौच

Edited By Updated: 30 Nov, 2016 03:15 PM

sirsa  toilets  mobile  awareness

सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया। इसी का परिणाम है कि कालांवाली के बाद अब सिरसा शहर भी खुले...

सिरसा (राम माहेश्वरी): सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत शहर को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया। इसी का परिणाम है कि कालांवाली के बाद अब सिरसा शहर भी खुले में शौच से मुक्त हो गया है। बस प्रशासन द्वारा इसकी अधिकारिक घोषणा भर करना बाकी रह गया है। इसी के साथ खुले में शौच से मुक्त होने वाला सिरसा प्रदेश का पहला शहर बन गया है। लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए न केवल जोरदार तरीके से जागरुकता अभियान छेड़ा गया, बल्कि इस पर निगरानी के लिए भी कई टीमों का गठन किया गया। विभिन्न स्थानों पर 350 अस्थाई शौचालय बनाए जा चुके हैं, जबकि 6 मोबाइल शौचालय भी लगाए गए हैं। 


अभियान के सुचारु व सफल क्रियान्वयन के लिए एस.डी.एम. परमजीत सिंह की अगुवाई में नगरपरिषद की टीम सूरज निकलने से पहले शहर के उन स्थानों पर पहुंच जाती है जहां लोग खुले में शौच जाने के आदि हो चुके हैं या इन लोगों के यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है। मेला ग्राऊंड, जन कल्याण कालोनी, रामनगरिया, बाजीगर बस्ती, सिविल अस्पताल रोड, सिंगीकाट मोहल्ला, केलनियां रोड, शक्ति नगर, जे.जे. कालोनी, दमकल केंद्र के सामने झोपड़पट्टी, कुष्ठआश्रम, जेल के सामने सहित कई क्षेत्रों में अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं। प्रत्येक अस्थाई शौचालय पर 300 रुपए खर्च किया जा रहा है, जिनमें से 100 रुपए प्रति शौचालय खुदाई के दिए जाते हैं। 


नगरपरिषद की 6 टीमें अभियान में जुटी हुई है, जिसमें 35 कर्मचारी शामिल है। हरेक टीम में 5 से 6 कर्मी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा अभियान में विभिन्न संगठन व संस्थाएं भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं। प्रशासन द्वारा सभी आऊटर एरिया से झाडिय़ां उखड़वाई जा रही हैं, जहां लोगों का शौच जाना ज्यादा होता है। ऑटो मार्कीट, फायर ब्रिगेड के सामने, कुष्ठ आश्रम आदि क्षेत्रों में अस्थाई शौचालय के साथ 6 मोबाइल शौचालय भी लगाए गए हैं। अस्थाई शौचालय के लिए साढ़े 6 फुट गहरा गड्ढा बनाया गया है। यह भर जाने के बाद मिट्टी डालकर इसे बंद करने और इसके नजदीक स्थान पर दूसरा गड्ढा खोदने की व्यवस्था की गई है। अस्थाई शौचालयों का संचालन इसी तरीके से किया जाएगा, ताकि गंदगी इधर-उधर न फैले। 

6 जोन में बांटा गया शहर
सिरसा शहर को खुले में शौचमुक्त करने के उद्देश्य से छह जोनो में बांटा गया जिनमें अलग-अलग अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। ये अधिकारी व कर्मचारी प्रात: 5.30 बजे उठ कर निगरानी कमेटी के सदस्यों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर खुले में शौच जाने वाले लोगों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। 

चत्तरगढ़ पट्टी, शास्त्री कालोनी, सुभाष बस्ती-2, अनाजमंडी एरिया, रेलवे लाईन के आसपास के क्षेत्र की जिम्मेदारी कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह को, खन्ना कालोनी, गोबिन्द नगर, बुटा राम कालोनी, खैरपुर, ऑटो मार्कीट के क्षेत्र की जिम्मेदारी कार्यकारी अभियंता सुरेश कुमार को, प्रेम नगर, जनकल्याण कालोनी, जैन कालोनी, विशाल नगर, अग्रवाल कालोनी, चावला कालोनी, शक्ति नगर, पुलिस लाइन, न्यू हाऊसिंग बोर्ड, बाटा कालोनी, हुड्डा सैक्टर 20, ईरा गु्रप क्षेत्र की जिम्मेदारी मुख्य सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को दी गई है। 

इसके साथ ही मेला ग्राऊंड, जगदम्बे कालोनी, मोहल्ला सिंगीकाट, एम.सी. कालोनी-2 की जिम्मेदारी कर अधीक्षक गुरशरण सिंह को, नाथ मौहल्ला, जे.जे. कालोनी, लॉर्ड शिवा कालेज क्षेत्र की जिम्मेदारी लेखा अधिकारी महेन्द्र सिंह को तथा जनकल्याण कालोनी, गुरु नानक नगरी, गुरु तेग बहादुर नगर, बाजीगर बस्ती, सिविल अस्पताल रोड तथा राम नगरिया क्षेत्र की जिम्मेदारी कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार को दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!