Edited By Manisha rana, Updated: 24 May, 2025 03:43 PM
कुरुक्षेत्र जिले में थार सवार युवकों द्वारा सेल्समैन को घसीटने का मामला सामने आया है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में थार सवार युवकों द्वारा सेल्समैन को घसीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप से साढ़े 3 हजार से ज्यादा का तेल भरवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो भागने लगे। आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर सेल्समैन को चलती थार से धक्का दे दिया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना कल शाम करीब सवा 7 बजे की है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश कवात्रा ने बताया कि उनका दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) पर रतनगढ़ गांव के पास पेट्रोल पंप है। शाम को पंप पर काले रंग की थार जीप में 2 युवक आए। पंप पर उस समय सुखविंदर सिंह ड्यूटी कर रहा था। थार चला रहे युवक ने सेल्समैन सुखविंदर सिंह से टंकी फुल करने को कहा। सुखविंदर ने 3,610 रुपए का डीजल डाल दिया। सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट हो चुकी है। पेमेंट नहीं होने पर सुखविंदर ने उनसे दोबारा पैसे मांगे।
इस पर थार ड्राइवर ने सेल्समैन को धमकाया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसलिए अपनी जान बचाने के लिए सेल्समैन थार की खिड़की पकड़कर लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय कार ओर भगा ली और सेल्समैन को अपने साथ लेकर घसीटते हुए ले गए। आरोपी करीब आधा किलोमीटर दूर सेल्समैन को अपने साथ ले गए। चलते हुए आरोपियों ने उससे कहा कि बहुत दूर आ गया तू, अब छोड़ दे नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड कर सेल्समैन को नीचे धक्का दे दिया। इससे सेल्समैन को काफी चोटें भी लग गईं। सेल्समैन किसी तरह पंप पर पहुंचा और सारी बात बताई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)