Edited By Isha, Updated: 27 Aug, 2024 09:03 AM
शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे परिवार की कार एनएच 344 पर हादसे का शिकार हो गई। चालक को नींद की छपकी आने के कारण कार पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में यमुनानगर के विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी संजीव सबलोक की
अंबाला: शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे परिवार की कार एनएच 344 पर हादसे का शिकार हो गई। चालक को नींद की छपकी आने के कारण कार पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में यमुनानगर के विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी संजीव सबलोक की मौत हो गई। जबकि संजीव की पत्नी ज्योति सबलोक व बेटा मानव को गंभीर चोट आई।
जांच अधिकारी कमलजीत ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद संजीव सबलोक अपने परिवार के साथ रविवार सुबह करीब सात बजे यमुनानगर के लिए निकले थे। कार को संजीव का बेटा मानव चला रहा था। कार चला रहे मानव को नींद की झपकी लगी और कार अनियंत्रित होकर हाईवे के साथ लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार सर्विस लेन पर पलट गई। हादसे में कार में लगे एयर बैग खुल गए, जिसके कारण चालक व उसके बराबर में बैठी महिला की जान बच गई।
सड़क हादसे का शिकार हुई कार से राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए एमएम अस्पताल में दाखिल करवाया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने संजीव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।