Edited By Manisha rana, Updated: 28 Sep, 2023 12:35 PM

बहादुरगढ़ शहर में करीब 20 लाख रुपए कीमत की कार में सवार होकर आए चोर 1 लाख रुपए कीमत की बाइक चोरी कर ले गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है। हालांकि अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है।
बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ शहर में करीब 20 लाख रुपए कीमत की कार में सवार होकर आए चोर 1 लाख रुपए कीमत की बाइक चोरी कर ले गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुटी है। हालांकि अभी चोरों का सुराग नहीं लगा है।
बताया जा रहा है कि जब सुबह ओमप्रकाश की नींद से आंख खुली तो घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक गायब मिली। पहले उसने आसपास गली में बाइक की तलाश की और फिर CCTV कैमरे चेक किए तो बाइक चोरी की घटना कैमरे में कैप्चर हो गई। ओमप्रकाश ने बताया कि उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। आधी रात को एक कार उसके घर के बाहर आकर रूकी। कार से दो युवक उतरे और उसकी बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश की। पहली बार में वे कामयाब नहीं हुए। इसी बीच गली में कुत्ते भौंकने लग गए। जिसके चलते कुछ देर चोर रुक गए।
वहीं सीसीटीवी कैमरे पर नजर डाले तो एक चोर ने पहले इधर-उधर नजर डाली और फिर काफी मशक्कत के बाद बाइक का लॉक तोड़ दिया। लॉक टूटने के कुछ मिनट तक बाइक चोरों से स्टार्ट नहीं हो पाई। जिसके चलते एक चोर ने बाइक का हैंडल संभाला और दूसरा पीछे से धक्का देते हुए बाइक को ओमप्रकाश के मकान से काफी दूर ले गए। जबकि पीछे-पीछे चोरों की स्कार्पियो कार चलती रही। आगे चलने के बाद चोर बाइक को लेकर रफूचक्कर हो गए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)