नूंह जिलावासियों को मिलेगी मनोहर सौगात, लगभग 305 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का मिलेगा लाभ

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jul, 2023 04:11 PM

residents of nuh district will get a delightful gift

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला नूंह को लगभग 305 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से रैनीवैल परियोजना के तहत 80 गांवों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति शामिल है।

नूंह (एके बघेल) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला नूंह को लगभग 305 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से रैनीवैल परियोजना के तहत 80 गांवों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति शामिल है। लगभग 263 रूपये की लागत से तैयार इस परियोजना के शुरू होने से नूंह जिला के खंड फिरोजपुरझिरका व नगीना के स्थानीय निवासियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। यह राज्य स्तरीय समारोह फिरोजपुर झिरका स्थित अनाज मंडी में प्रातः 12 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश भर में लगभग 2,741 करोड़ की 347 नई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। जिला नूंह में मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्याें से जुड़ी 9 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार की गई परियोजना के तहत यमुना बाढ़ मैदानी क्षेत्र में रैनीवेल सिस्टम का निर्माण किया गया है जहां से पेयजल आपूर्ति के लिए 65 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। फिरोजपुर व नगीना खंड के 80 गांवों तक पेयजल आपूर्ति के लिए तीन मुख्य बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण गांव सुल्तानपुर, मल्हाका और महून में किया गया है जबकि 4 इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशनों- गांव सकरास, नरियाला, कामेडा और अगोन के माध्यम से रैनीवेल और ट्यूबवैल से गांवों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल द्वारा गांव नगीना से उलेटा तक लिंक रोड़ के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस लिंक रोड़ के निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी।

इसी प्रकार गांव दोहा से मुंडाका शकरपुरी तक लिंक रोड़ का भी मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री कृषि विज्ञान केन्द्र छपेरा का भी शिलान्यास करेंगे। मनोहर लाल खंड तावडू के गांव बिस्सर अकबरपुर में 16 करोड़ 29 .54 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए राजकीय महाविद्यालय व तावडू तहसील में 567.50 लाख रुपए की लागत से बने सरकारी आवास , मेवात मॉडल स्कूल में लगभग 103.49 लाख रूप्ये की लागत से बने स्टाफ क्वार्टर, सीएचसी मांडीखेड़ा में लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बने स्टूडियो अपार्टमेंट तथा रिक्रिएशन रूम तथा 6 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से तैयार माइक्रो इरीगेशन इंसटालेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा और भी बहुत कुछ जिले की जनता को कल मिलने जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!