राहत की खबरः DANGER ZONE से धीरे-धीरे बाहर निकल रहा हरियाणा, जानें अब तक की स्थिति

Edited By Isha, Updated: 16 Apr, 2020 12:51 PM

relief news haryana slowly exiting danger zone

तब्लीगी जमातियों की वजह से डेंजर जोन में आया हरियाणा अब धीरे-धीरे इससे बाहर निकल रहा है। राज्य में अभी तक जितने तब्लीगी जमातियों के कोरोना टेस्ट हुए,उनमें पाजिटिव केस की संख्या उम्मीद

चंडीगढ़(धरणी)- तब्लीगी जमातियों की वजह से डेंजर जोन में आया हरियाणा अब धीरे-धीरे इससे बाहर निकल रहा है। राज्य में अभी तक जितने तब्लीगी जमातियों के कोरोना टेस्ट हुए,उनमें पाजिटिव केस की संख्या उम्मीद से कहीं कम है, जो प्रदेश की जनता के लिए राहत देने वाली खबर है। राज्य में चल रहे रेंडम (पब्लिक में से किसी एक का भी) टेस्ट लेने के नतीजे डराने वाले नहीं हैं। अभी तक जितनी भी टेस्ट रिपोर्ट आई हैं,उनके आधार पर हरियाणा दावा कर सकता है कि यहां कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक फैलाव) की स्थिति में नहीं हैं।

बिना लक्षणों के पाजिटिव केस के मामले भी नगण्य
हरियाणा ने 14 अप्रैल तक 6500 टेस्ट करने का निर्णय लिया था। जब यह निर्णय लिया गया था, तब राज्य में सिर्फ तीन या चार लैब थी। अब प्रदेश में आठ सरकारी और प्राइवेट लैब काम कर रही हैं, जिनकी संख्या बढ़कर अगले एक सप्ताह में 12 तक हो जाएगी। राज्य में अभी तक 5210 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 3681 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1345 टेस्ट की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। राज्य में फिलहाल 182 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 39 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके और अब सिर्फ 143 पाजिटिव केस बचे हैं।

1614 जमातियों में 1203 के हो चुके टेस्ट
तब्लीगी जमातियों की अगर बात करें तो यहां कोरोना पाजिटिव का बड़ा कारण यह लोग ही बने हैं। प्रदेश में १६१४ तब्लीगी जमाती पकड़े गए। इनमें से 1203 के टेस्ट हो चुके हैं,जबकि 411 जमातियों के टेस्ट होने अभी बाकी हैं। इन 1203 तब्लीगी जमातियों में 989 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 110 केस पाजिटिव हैं। 104 रिपोर्ट का अभी सरकार को इंतजार है।

टेस्ट की संख्या भी बढ़ी
प्रदेश में 30 मार्च तक सिर्फ 28 कोरोना पाजिटिव केस थे,जिनकी संख्या 14 अप्रैल तक 143 हो गई है। इनमें से 110 जमातियों को अगर निकाल दिया जाए तो एक पखवाड़े में सिर्फ पांच केस बढ़े हैं,जो किसी भयावह स्थिति की ओर इशारा नहीं करते। गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार सभी तब्लीगी जमातियों को राडार पर लिया जा चुका है। उनके टेस्ट हो रहे हैं। कुछ क्वारंटाइन में हैं तो कुछ का इलाज चल रहा है। इसलिए कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका नहीं है।

हरियाणा कई मायनों में दूसरे राज्यों से अलग
हरियाणा में करीब आठ हजार टेस्ट करने की योजना है। पहले 261 कंटेनमेंट और बफर जोन में टेस्ट चल रहे हैं। यहां सर्वे शुरू कर दिया गया है। गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार हमारी कोशिश 20 अप्रैल के बाद लाॅकडाउन की अवधि से बाहर आने की है। प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को जारी गाइड के बाद अब हरियाणा नई तैयारियाें में जुट गया है। टेस्ट की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यह कितने भी कराए जा सकते हैं। चार प्राइवेट लैब को जल्द मंजूरी मिलने वाली है। हरियाणा में अभी तक ऐसा कोई केस नहीं आया, जिसमें खांसी-बुखार-जुकाम-छींक के लक्षण नहीं हैं और वह केस पाजिटिव मिला हो। ऐसी हिस्ट्री सिर्फ विदेशों या कुछ विशेष राज्यों की है। हरियाणा इससे अछूता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!