Edited By Manisha rana, Updated: 20 Aug, 2024 12:40 PM
रानियां से भाजपा की टिकट को लेकर बयान दिया कि रानियां से टिकट का फैसला हाईकमान करेगा।
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और इसी के साथ दल बदल। कभी इस पार्टी में कभी किसी और पार्टी में शामिल होने के सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को दिनभर तो सियासी गलियारों में ये बात भी उठी कि हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अपना पाला बदलने जा रहे हैं। मगर शाम होते-होते रणजीत सिंह चौटाला ने तमाम अटकलों पर विराम लगाया और साफ-साफ बोल दिया कि मैं भाजपा में हूँ और आगे भी भाजपा में ही रहूंगा। भाजपा की टिकट को लेकर बयान दिया कि रानियां से टिकट का फैसला हाईकमान करेगा।
इस दौरान रणजीत चौटाला ने कहा कि वह बीजेपी के सम्मानित कार्यकर्ता हैं और बीजेपी के साथ ही रहेंगे। रणजीत सिंह चौटाला की मानें तो विधानसभा चुनावों के सर्वे में भी वो सबसे ज्यादा मजबूत उम्मीदवार हैं और बीजेपी को सत्ता में तीसरी बार आने के लिए जिताउ उम्मीदवार चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी को उन पर पूरा विश्वास है और बीजेपी बड़े मार्जिन के साथ फिर से सरकार बनाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)