Haryana MC Election: कनीना में भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों पर लगे होर्डिंग्स, पूर्व मंत्री की फोटो गायब

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Feb, 2025 12:49 PM

ram bilas sharma photo missing from bjp candidates hoardings in kanina

महेंद्रगढ़ की कनीना नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं राव इंद्रजीत सिंह के गढ़ कहे जाने वाले कनीना में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा की उम्मीदवारों के होर्डिंग्स पर से फोटो गायब है। हालांकि पार्टी ने यहां किसी को भी सिंबल पर टिकट...

डेस्कः  हरियाणा के महेंद्रगढ़ की कनीना नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं राव इंद्रजीत सिंह के गढ़ कहे जाने वाले कनीना में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा की उम्मीदवारों के होर्डिंग्स पर से फोटो गायब है। हालांकि पार्टी ने यहां किसी को भी सिंबल पर टिकट नहीं दिया है।

कनीना नगर पालिका चुनावों में प्रधान पद के लिए 7 उम्मीदवार और 14 वार्डों के लिए 41 कैंडिडेट मैदान में है। सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने कार्यालय भी खोले हुए हैं, कुछ अब खोल रहे हैं। प्रधान पद के 2-3 उम्मीदवारों ने अपने कार्यालयों के बाहर बीजेपी के होर्डिंग्स बोर्ड लगाए हुए हैं। इन चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह का प्रभाव भी देखने को मिलेगा।

होर्डिंग्स बोर्ड पर इन नेताओं के नाम

कार्यालय पर लगे इन होल्डिंग बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह, सांसद धर्मवीर सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, मोहनलाल बड़ौली के अलावा अन्य नेताओं के फोटो लगाए हुए हैं, लेकिन पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का फोटो गायब है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा बीजेपी के दिग्गज नेता हैं। 50 साल से राजनीति में है। अबकी बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था।

आरती सिंह राव ने यहां से चुनाव जीता था

विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव को टिकट दी थी। हाल ही में वे यहां से चुनाव जीत गईं, अब वह स्वास्थ्य मंत्री भी है। कनीना अटेली विधानसभा में आता है। लेकिन यहां के बूथों पर आरती सिंह राव कांग्रेस की अनीता राव से हारी थीं। इसी के मध्य नजर पार्टी ने कनीना व अटेली में बीजेपी ने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!