Edited By vinod kumar, Updated: 14 Sep, 2020 04:14 PM
![rajesh khullar becomes ed in world bank](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_9image_16_10_265619343dfsgfsshg-ll.jpg)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर विश्व बैंक में ईडी बने हैं। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक की गई है। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी दी है। खुल्लर यूएसए के वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे।...
चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर विश्व बैंक में ईडी बने हैं। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2023 तक की गई है। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी दी है। खुल्लर यूएसए के वाशिंगटन डीसी में स्थित वर्ल्ड बैंक के दफ्तर में बैठेंगे। खुल्लर मौजूदा समय में सीएम के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।
![PunjabKesari, haryana](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_11_284093192tgftdfs.jpg)