4 जनवरी से रेल यातायात रहेगा प्रभावित, फुलेरा-रेवाड़ी रेलगाड़ी भी रहेगी रद्द... जानिए शेड्यूल

Edited By Isha, Updated: 02 Jan, 2024 11:09 AM

rail traffic will be affected from january 4

रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलखंड के बीच अटेली यार्ड में 4 जनवरी को समपार फाटक संख्या-30 पर एलएचएस बॉक्स डालने का कार्य किया जाएगा

रेवाड़ी: रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलखंड के बीच अटेली यार्ड में 4 जनवरी को समपार फाटक संख्या-30 पर एलएचएस बॉक्स डालने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में 4 जनवरी को फुलेरा-रेवाड़ी रेल गाड़ी रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 4 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा जो 4 जनवरी को फुलेरा से प्रस्थान करेगी वह नारनौल तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा नारनौल-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी-मदार रेलसेवा 4 जनवरी को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी के स्थान पर नारनौल स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी-नारनौल स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा खाटुवास स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा जो 4 जनवरी को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निजामपुर स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!