Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2022 01:05 PM

हरियाणा में बुधवार को पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के लिए मतदान जारी ...
डेस्क : हरियाणा में बुधवार को पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के पदों के लिए मतदान जारी है। सुबह के समय ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा हैं। 12 बजे तक 26% मतदान हुआ है।

करनाल में EVM मशीन खराब
इसके साथ करनाल के बड़ा गांव में ईबीएम मशीन खराब हो गई। इसका पता उस समय चला जब 10 नंबर बटन पर वोट नहीं डला। जब सूचना उम्मीदवार को लगा तो वह मौके पर पहुंचा और हंगामा कर किया। एसएचओ सहित चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटा मतदान रुका। बाद में नई ईबीएम मशीन को रखा गया।
चरखी दादरी : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला परिषद व ब्लॉक समिति का चुनाव सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई थी। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खासकर महिलाओं में वोटिंग को लेकर खास उत्साह देखा गया।

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में सुबह से मतदाताओं की भीड़ जुट रही है। समय के साथ-साथ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है।
इन जिलों में डाले जाएंगे वोट
अंबाला
गुरुग्राम
चरखी-दादरी
कुरुक्षेत्र
करनाल
रोहतक
रेवाड़ी
सोनीपत
सिरसा
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)