Haryana Top10: दिलचस्प हुई महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर सियासी जंग,हरियाणा के 12 IAS अफसरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Jan, 2024 10:28 PM

political battle on mahendragarh bhiwani lok sabha seat becomes interesting

जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान शुक्रवार को भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है...

डेस्कःजेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान शुक्रवार को भिवानी पहुंचे जेजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा पर प्रत्यासी को लेकर कर कहा कि इस लोकसभा से मैं या फिर दिग्विजय चौटाला चुनाव लड़ेंगे।

हरियाणा के 12 IAS अफसरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ACB की प्राथमिक जांच में याशी कंपनी पर घोटाले के आरोप सही

याशी कम्पनी के प्रॉपर्टी आईडी सर्वे घोटाले की एंटी करप्शन ब्यूरो की प्राथमिक जांच से करीब 12 आईएएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकायुक्त जस्टिस  हरिपाल वर्मा के आदेश पर की  गई प्राथमिक  जांच में  एंटी करप्शन ब्यूरो ने फर्जीवाड़े के आरोपों को सही पाया है। 

कुरुक्षेत्र पैनोरमा विज्ञान संग्रहालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे की तलाशी में जुटा बम स्क्वायड

जिले के पैनोरमा विज्ञान संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा बम-डॉग स्क्वायड ने पैनोरमा विज्ञान केंद्र के साथ साथ श्रीकृष्ण संग्राहलय की भी चप्पे चप्पे की तलाशी ली।

राजनीतिक संरक्षण के कारण स्कूल और कॉलेज में छात्राओं का हो रहा यौन शोषण: डॉ. संदीप पाठक

 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने शुक्रवार को जींद में जींद, हिसार ग्रामीण और शाम को करनाल में करनाल और पानीपत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। 

हरियाणा में ग्रुप-C सेकेंड फेज एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा

एचएसएससी यानी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-C की भर्ती को लेकर होने वाली दूसरे दौर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।  एसएससी ने एग्जाम के लिए 14 जनवरी की डेट तय की है। इस दिन 11 कैटेगरी की परीक्षा प्रथम पाली व द्वितीय पाली में होगी। 

दिन में हुआ जमीनी विवाद, आधी रात चढ़ा युवक का पारा...और फिर पंच-सरपंच के घर में घुसकर बरसा दी गोलियां

जिले के गांव हसनपुर में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव में दीपक नामक युवक ने सरपंच और पंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि युवक पहले सरपंच के घर गया। वहां उसने फायरिंग की इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह पंच के घर पहुंच गया। वहां भी उसने कई राउंड फायरिंग की। 

ससुराल में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में नव विवाहित लड़की की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक तरफ विवाहिता की मौत को ससुराल पक्ष सुसाइड बता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मृतका के परिजन इसे हत्या का नाम दे रहे हैं।

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ सैनी ने की अहम बैठक, अगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी ने नवनियुक्त 22 जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक का एजेंडा 2024 के चुनाव में बड़े बहुमत से पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाना था।

हिसार में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, बैलों की जगह खुद जुए में जुत गए किसान

 हिसार में अनेक मांगों को लेकर किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम, क्रांतिकारी किसान यूनियन, अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच, भारतीय किसान यूनियन अंबावता के किसान नेताओं के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।

अंबाला में बम फोड़ने के विवाद में व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 हरियाणा के अंबाला कैंट में देर रात भागवत कथा के दौरान बम फोड़ने पर हुए विवाद में 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरलाभ सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने धक्का-मुक्की में जान जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को होगा।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई...5 करोड़ रुपए नगद व सोना बरामद, नोट गिनते-गिनते थक गए अफसर

हरियाणा में ED की कार्रवाई कल सुबह से जारी है। ANI के हवाले से खबर आ रही है कि यमुनानगर में इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक दिलबाग के घर से बड़ी मात्रा में अवैध फॉरेन मेड आर्म्स, 300 कार्टन में अवैध सामान, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये कैश और करीब चार से पांच किलो बुलियन बरामद किया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!