Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jul, 2024 08:08 PM
ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर पांच महिला चालक सहित 673 चालकों के चालान किए। पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राईव वाले वाहन चालकों के नियमानुसार...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव करने पर पांच महिला चालक सहित 673 चालकों के चालान किए। पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक विरेन्द्र विज के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राईव वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
अभियान को सफल बनाने के लिए डीसीपी विरेंद्र विज द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। जहां पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चैकिंग करते हुए 5 महिला वाहन चालक सहित कुल 673 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। पुलिस ने इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। वहीं जून माह में कुल 10567 ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए जा चुके हैं।