Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Mar, 2023 07:34 PM

खानपुर रोड पर तीन दिन पहले महिला की गला दबाकर हत्या के मामले में सिटी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सुमित खानपुर गांव का रहने वाला है...
गोहाना (सुनील जिंदल) : खानपुर रोड पर तीन दिन पहले महिला की गला दबाकर हत्या के मामले में सिटी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सुमित खानपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी सुमित को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि इसके बाकी साथियो व हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
गौरतलब है कि गोहाना के खानपुर गांव की रहने वाली पूनम 28 फरवरी को अपने काम पर गई थी लेकिन वो वापस नहीं लौटी। पूनम की डेड बॉडी 2 मार्च को गोहाना खानपुर रोड पर गांव के गढ़ी उज्जाले खा के सरसों के खेतो में मिली थी। पूनम की उसी की चुन्नी से गाला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका पूनम के पति राजू के बयान पर चार से पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अभी जांच की बात कर रही है। पकड़ा गया युवक सुमित खानपुर गांव का रहने वाला है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)