हरियाणा के अंकित के साथ PM मोदी ने लगाया झाड़ू, पूछा, क्या है 75 दिन का चैलेंज?

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Oct, 2023 03:48 PM

pm modi sweeps broom with haryana s ankit

गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत कई नेताओं, मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने श्रमदान किया। अब पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें...

सोनीपत : गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत कई नेताओं, मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने श्रमदान किया। अब पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वह हरियाणा के सोनीपत के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। वीडियो में अंकित के साथ पीएम झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं।     
 

Today, as the nation focuses on Swachhata, Ankit Baiyanpuriya and I did the same! Beyond just cleanliness, we blended fitness and well-being also into the mix. It is all about that Swachh and Swasth Bharat vibe! @baiyanpuria pic.twitter.com/gwn1SgdR2C

— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2023

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंकित बैयानपुरिया के साथ वीडियो शेयर कर लिखा, 'आज पूरा देश स्वच्छता पर फोकस कर रहा है, अंकित बैयानपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!' वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी ने कूड़ा उठा रहे हैं। अंकित के साथ झाड़ू भी लगा रहे हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी जी अंकित बैयानपुरिया से कह रहे हैं, 'फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं, स्वच्छता अभियान आपकी किस तरह से मदद करेगा। इसके जवाब में अंकित ने कहा कि स्वच्छ वातावरण रखना हमारा कर्तव्य है। पीएम मोदी अंकित से उनके गांव सोनीपत के बारे में पूछते हैं कि वहां पर लोगों का स्वच्छता पर विश्वास कैसा है? अंकित बोले कि अब लोग स्वच्छता की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वहीं पीएम मोदी अपनी फिटनेस रूटीन के बारे में बताते हैं कि रोजमर्रा के लिए जितना चाहिए उतना करता हूं लेकिन अनुशासन को फॉलो करता हूं। 

वहीं मोदी जी ने अंकित से 75 दिन चैलेंज के बारे में पूछते हैं। इस पर अंकित ने कहा कि 'हम पांच नियम फॉलो करते हैं। दो टाइम वर्कआउट होने चाहिए। एक वक्त अंदर और एक वक्त बाहर। दूसरा चार लीटर पानी। तीसरा एक किताब पढ़नी है। चौथा नियम है सख्त डाइट फॉलो करनी है। पांचवां नियम है कि प्रोग्रेस चेक करने के लिए एक सेल्फी लेनी है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!