अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान पीएचडी छात्रा की मौत, परिजनों का आरोप- ऑपरेशन से पहले बेहोशी की दी ओवरडोज

Edited By Isha, Updated: 18 Jun, 2024 12:28 PM

phd student dies during appendicitis operation

हिसार के दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा रिचा की मौत हो गई। इस पर सोमवार रात करीब 9 बजे परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया

हिसार(ब्यूरो): हिसार के दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीय पीएचडी छात्रा रिचा की मौत हो गई। इस पर सोमवार रात करीब 9 बजे परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं होता शव नहीं उठाएंगे।सूचना मिलने पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात 11:30 बजे आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष रोड पर बैठ गया। इसके बाद दोनों पक्षों में वार्ता चलती रही लेकिन सहमति नहीं बनी रात 1:00 बजे मृतका पक्ष के लोग फिर से दिल्ली रोड पर बैठ गए रोड को दोनों तरफ से जाम कर दिया।

सोमवार सुबह दाखिल हुई थी रिचा 
मृतिका के मामा राधे श्याम ने बताया कि  आदमपुर में रहने वाली भांजी रिचा पिलानी से पीएचडी कर रही थी। अपेंडिक्स के दर्द के चलते सोमवार सुबह डाबड़ा चौक स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए थे। दो चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद कहा कि रिचा का ऑपरेशन करना पड़ेगा। शाम को करीब पांच बजे रिचा को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। 

परिजनों का आरोप-बेहोशी की ओवरडोज दी
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले रिचा को बेहोशी की ओवरडोज दी। इस कारण ऑपरेशन से पहले ही रिचा की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आपरेशन के दौरान कमजोरी के कारण रिचा हार्ट अटैक आने से बेहोश हो गई। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर सुनने पर परिजनों ने रात करीब 9 बजे अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजन ऑपरेशन करने और बेहोशी की दवा देने वाले डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं।


वही मृतिका रिचा के भाई ने कहा डॉक्टर अपने आप को बचाने के लिए मौत का कारण हार्ट फेल बता रहे हैं पर एनेस्थीसिया की ओवरडोज से बहन की मौत हुई है इसके लिए डॉक्टर ही जिम्मेदार है। बहन का चेकअप भी हुआ था अगर उसका हार्ट कमजोर था तो डॉक्टर ऑपरेशन कर रिस्क नहीं लेते।

क्या कहना है डॉ हेमंत निजी का

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हेमंत ने कहा कि हमने मरीज को बचाने का भरपूर प्रयास किया मरीज को अपेंडिक्स के दिक्कत थी पेट में दर्द होने पर 3:45 बजे अस्पताल में दाखिल किया गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. एनेस्थीसिया की ओवरडोज में लापरवाही का आरोप गलत है.परिवार के प्रति हमारे मानवीय संवेदनाएं हैं पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

क्या कहना है थाना प्रभारी का 
वही अर्बन एस्टेट के थाना प्रभारी साधुराम एसएचओ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है सीधे डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर सकते। इसमें डॉक्टरस का बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा। फिर मेडिकल नेगलिजेंस बोर्ड अपनी राय देगा। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!