भाजपा और जेजेपी का बहिष्कार, ग्रामीणों ने गांव के एंट्री गेट पर लगाया बैनर

Edited By vinod kumar, Updated: 28 Dec, 2020 04:53 PM

people have banned bjp and jjp leaders from entering the village

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा में भाजपा और जजपा के खिलाफ के किसान उग्र हो गए हैं। लोगों ने भाजपा और जेजेपी के नेताओं का गांव में प्रवेश पर बैन लगा दिया है, लोगों ने पंचायत कर गांव के बाहर...

इंद्री (मैनपाल): केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा में भाजपा और जजपा के खिलाफ किसान उग्र हो गए हैं। लोगों ने भाजपा और जेजेपी के नेताओं का गांव में प्रवेश पर बैन लगा दिया है, लोगों ने पंचायत कर गांव के बाहर बैनर लगा दिया है। 

PunjabKesari, haryana

इंद्री के गांव कादराबाद में किसान आंदोलन के समर्थन में लोगों ने भाजपा और जेजेपी के नेताओं का गांव में प्रवेश पर बैन लगा दिया है. गांव के लोगों ने पंचायत कर गांव के बाहर बैनर लगा दिया है, जिस पर जेजेपी और बीजेपी के लोगों के गांव में आने पर उनकी छित्तर परेड करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि जो नेता किसानों की बात करेगा, वही गांव में बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की बात की आड़ में जो तीन कृषि कानून लागू किए हैं, वह किसान हितैषी नहीं हैं। उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

किसान गुरलाल सिंह ने कहा की सत्ता में बैठे हुए नेता किसानों पर जबरदस्ती इन कानूनों को थोप कर किसानों को बर्बादी के कगार पर खड़ा करना चाह रहे हैं, इतना ही नहीं इन कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को कहीं आतंकवादी बताया जा रहा है तो कहीं उनको उग्रवादी और खालिस्तानी बताया जा रहा है। ऐसा करके किसानों का अपमान किया जा रहा है और हरियाणा की सरकार आंदोलनकारी किसानों में फूट डालने की साजिश रच रही है। हरियाणा सरकार किसानों को दोफाड़ करने के लिए एसवाईएल का मुद्दा उठाने का षड्यंत्र कर रही है। 

PunjabKesari, haryana

वहीं कुलदीप ने कहा की किसान सरकार के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे। सरकार की इन नीतियों के विरोध में जेजेपी और भाजपा के नेताओं का बहिष्कार किया है। उन्होंने इंद्री हलके के अन्य गांव के किसानों से भी अपील की है कि वह अपने गांव में इन दोनों दलों के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दें। ताकि किसानों का अपमान करने वालों का कोई भी अपने यहां बैठने के लिए स्थाना दें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!