Edited By Nitish Jamwal, Updated: 13 Jun, 2024 02:52 PM
हरियाणा में सरकार की ओर से चलाई गई हैप्पी कार्ड योजना कैथल वासियों के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है। आलम ये है कि लोग कार्ड लेने के लिए सुबह 3 बजे से ही लाइनों में लग जाते हैं उसके बावजूद भी उनका नंबर नहीं पड़ता।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): हरियाणा में सरकार की ओर से चलाई गई हैप्पी कार्ड योजना कैथल वासियों के लिए परेशानी का कारण बनने लगी है। आलम ये है कि लोग कार्ड लेने के लिए सुबह 3 बजे से ही लाइनों में लग जाते हैं उसके बावजूद भी उनका नंबर नहीं पड़ता। यहां तक की कई लोग तो अपने घर से खाना और पानी साथ लेकर आते हैं, ताकि जब वो पानी पीने जाए तो उनकी जगह पर कोई और व्यक्ति ने खड़ा न हो जाए।
रोडवेज विभाग द्वारा कार्ड वितरण को लेकर की गई व्यवस्था से लोगों में काफी रोष है, लोग इस सिस्टम को फेल बता रहे हैं। वहीं रोडवेज विभाग की अगर बात की जाए तो विभाग द्वारा लोगों को हैप्पी कार्ड बांटने के लिए 10 काउंटर लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी व्यवस्था का बुरा हाल है। कई-कई दिनों से लाइनों में लगे लोग सरकार की इस व्यवस्था को जमकर कोस रहे हैं। लोगों की मांग हैं कि ये व्यवस्था आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड की तरह गांव स्तर पर होनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)