पुलिस ने हत्या को बताया बीमारी से मौत , अब SHO, ASI और  ESI पर गिरी गाज, पीट-पीट हुआ था युवक का मर्डर

Edited By Isha, Updated: 13 Jan, 2024 01:53 PM

panipat chandni bag sho line hazir premi hotel babail naka youth murder case

पानीपत में थाने के SHO और सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ESI को लाइनहाजिर कर दिया है। इन तीनों ने हत्या के केस में कुदरती मौत बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। मामला एसपी अजीत सिंह शेखावत के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी...

पानीपत(सचिन): पानीपत में थाने के SHO और सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ESI को लाइनहाजिर कर दिया है। इन तीनों ने हत्या के केस में कुदरती मौत बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। मामला एसपी अजीत सिंह शेखावत के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी अलग से जांच कराई।

जिसके बाद चांदनी बाग थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कर्मबीर और ASI सतीश को सस्पेंड किया गया जबकि ESI बलविंद्र को लाइनहाजिर करने का आदेश दे दिया। इस मामले में अब कई संदिग्ध आरोपियों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। सब इंस्पेक्टर कृष्ण को इस थाने का चार्ज सौंप दिया गया है।


आरिफ  खाना खाने गया था ढाबे पर
बबैल नाका के पास रहने वाले राजू ने बताया था कि 18 दिसंबर 2023 की रात करीब 7 बजे वह साथी आरिफ के साथ खाना खाने के लिए प्रेमी ढाबे में गया था। जहां आरिफ की ढाबे पर वेटर का काम करने वाले चौटाला नाम के युवक से कहासुनी हो गई।
वेटर ने साथियों को बुला लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की बहस बढ़ने पर चौटाला ने आरिफ से मारपीट शुरू कर दी। बाद में उसने फोन कर अपने दोस्तों को भी वहां बुला लिया। जिसके बाद बाइक पर उसके 4 साथी आ गए। उन्होंने वहां आते ही दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी बीच राजू वहां से भाग निकला। इसके बाद वे आरिफ को पीटते रहे। काफी देर बाद किसी से सूचना मिली कि आरिफ की मौत हो गई।

 पुलिस ने प्राकृतिक मौत होने का ही दबाव बनाया
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। मृतक आरिफ के भाई नफीस ने बताया कि वे मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। जहां पुलिस ने परिजनों को कहा कि वे लिख कर दे दें कि आरिफ पिछले 8 दिन से बीमार था। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि परिजनों के साथ मारपीट का चश्मदीद राजू भी गया था। यहां पुलिस ने आरोपी चौटाला को भी हिरासत में ले लिया है। मगर पुलिस ने हत्या होने से नकारते हुए प्राकृतिक मौत होने का ही दबाव बनाया।

 एसपी अजीत शेखावत को परिजनों ने दी थी शिकायत
इस मामले में परिजनों ने एसपी अजीत शेखावत को शिकायत दी। जिसके बाद इसकी जांच CIA वन को सौंपी गई। CIA की जांच में ये खुलासे हुए। 8 दिन पहले हत्या का केस दर्ज कर किया। वही एएसपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या के मामले में जांच अधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा सही वक्त पर उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसकी जांच में यह साफ हुआ... इसके बाद एसपी अजीत सिंह शेखावत द्वारा कार्रवाई करते हुए SHO और ASI को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं और पूरे मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही FIR दर्ज कर ली गई थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!