Edited By Manisha rana, Updated: 25 Sep, 2023 09:54 AM

हरियाणा के पानीपत में जनसंवाद कार्यक्रम में दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश वापिस ले लिए गए है। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जिला खेल अधिकारी और जीएम रोडवेज को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।
पानीपत (सचिन) : हरियाणा के पानीपत में जनसंवाद कार्यक्रम में दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश वापिस ले लिए गए है। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जिला खेल अधिकारी और जीएम रोडवेज को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।
बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को समालखा क्षेत्र के देहरा, काकरोली और नारायण गांव में जन संवाद कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने अनुपस्थित रहने वाले दो अधिकारियों जिसमें एक खेल विभाग के डीएसओ और दूसरे पानीपत रोडवेज़ डिपो के महाप्रबंधक को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन शाम होते-होते शिक्षा मंत्री ने अपना आदेश वापस ले लिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जनसंवाद कार्यक्रम में दो आधिकारी क्यों नहीं पहुंचे उनसे लिखित में जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं डीएसओ ने कार्यक्रम में न पहुंचने का कारण पारिवारिक समस्या बताया है। इसलिए निलंबन वापस लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों अधिकारियों से जवाब लेकर व जांच के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)