Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Jul, 2024 10:21 PM
हरियाणा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने 23 जुलाई यानी मंगलवार के मौसम को लेकर अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है...
हरियाणा डेस्कः हरियाणा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने 23 जुलाई यानी मंगलवार के मौसम को लेकर अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उनमें पलवल, मेवात (नूंह), चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी, झज्जर शामिल हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक हिरयाणा के जिन 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है। जिससे मौसम ठंढा रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के दर्ज आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर 20 जुलाई के दौरान हरियाणा राज्य में 94.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (147.5 मिलीमीटर) से अब तक 36% कम हुई है। मानसून के प्रवेश 1 जुलाई से अब तक राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)