हरियाणा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर हुई 41, भव्य बिश्नोई ने शपथ लेकर संभाली जिम्मेदारी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 16 Nov, 2022 08:54 PM

number of bjp mlas in haryana increased to 41 bhavya bishnoi took oath

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भव्य बिश्नोई के शपथ लेने के बाद विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 41 हो गई है। इसी प्रकार कांग्रेस के सदस्य घटकर 30 रह गए हैं।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आदमपुर के नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई को बुधवार को विधानसभा में विधिवत रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भव्य के शपथ लेते ही हरियाणा में बीजेपी विधायकों की संख्या 40 से बढ़कर 41 हो गई है।

 

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि भव्य बिश्नोई के शपथ लेने के बाद विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 41 हो गई है। इसी प्रकार कांग्रेस के सदस्य घटकर 30 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में 29 साल के भव्य बिश्नोई सबसे युवा विधायक बन गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भव्य बिश्नोई को बधाई देते हुए कहा कि आशा करता हूं कि जो जिम्मेदारी आदमपुर की जनता ने दी है, उसका निर्वहन वे अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार सही दिशा में करेंगे और सदन की गरिमा व मर्यादा को बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे।

 

भव्य बिश्नोई ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदमपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी हर उपेक्षा व उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिस प्रकार पूरे प्रदेश में काम किया है, इसी प्रकार वे उनके सहयोग से आदमपुर की ओर भी विशेष ध्यान देंगे। भव्य ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा, ताकि आदमपुर को विकास के नाते लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं आदमपुर में अधिक से अधिक विकास करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!