अब चोर भी हो गए हैं हाईटेक, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के सहारे चोरी कर रहे लग्जरी गाड़ियां

Edited By Isha, Updated: 12 Dec, 2023 06:37 PM

now thieves have also become hi tech

कार कम्पनियां लग्जरी गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन चोर भी अब हाईटेक हो गए हैं । की-प्रोग्रामिंग डिवाइस के जरिये चोर कुछ मिनटों में महंगी से महंगी गाड़ी चुरा लेते हैं।  मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर-दो का है। दरअसल, यहां के...

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़) : कार कम्पनियां लग्जरी गाड़ियों में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन चोर भी अब हाईटेक हो गए हैं । की-प्रोग्रामिंग डिवाइस के जरिये चोर कुछ मिनटों में महंगी से महंगी गाड़ी चुरा लेते हैं।  मामला बहादुरगढ़ के सेक्टर-दो का है। दरअसल, यहां के निवासी राजीव राठी पेशे से उद्यमी हैं। गत नो दिसंबर की रात को उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी अपने घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब तीन बजे एक किया - सेलटोस गाड़ी उनके मकान के बाहर आकर रुकी। उसमें से एक युवक बाहर निकाला और इधर-उधर देखने के बाद राजीव की क्रेटा गाडी का शीशा तोड़ दिया।

]]फिर एक टैब निकाल कर लाया और उस डिवाइस की मदद से कुछ मिनट में गाड़ी की नकली चाबी तैयार की और गाड़ी लेकर चंपत हो गया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात में दो से तीन या फिर इससे अधिक शातिरों का हाथ हो सकता है। पीड़ित राजीव ने सुबह के समय गाड़ी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर छह थाना पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है। मगर पुलिस हाईटेक तरीके से गाड़ी चुराने वाले शातिर चोरों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के हाथ इस मामले में फिलहाल खाली हैं। वहीं इस संबंध में जब सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस भी इस तरह की वारदातों से काफी परेशान है। लोग अपनी महंगी महंगी गाड़ियां बिना किसी चौकीदार के घरों के बाहर खड़ी कर देते हैं । इंस्पेक्टर साहब ने तो स्थानीय लोगों को ही गाड़ियां घरों के अंदर खड़ी करने और गली में चौकीदार लगाने की सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने आम लोगों से गलियों में लोहे के गेट खड़े करने की भी नसीहत दी है। ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लग सके। हालांकि उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने रात के समय गस्त बढ़ा दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!