अब निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी, शादी के कई साल भी माता-पिता बनने का सुनहरा अवसर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 09:24 PM

now good news for childless couples there is a golden opportunity

नि:संतान दंपति ने 8 बार टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF और 6 बार IUF करा कर शादी के 31 साल बाद जब दम्पति थक चुके थे तो दम्पत्ति ने नब्ज दिखा कर अपना आयुर्वेदिक इलाज डॉ के.सी.शर्मा, अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी से करवाया व सन्तान की प्राप्त हुई।

अम्बाला : नि:संतान दंपति ने 8 बार टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF और 6 बार IUF करा कर शादी के 31 साल बाद जब दम्पति थक चुके थे तो दम्पत्ति ने नब्ज दिखा कर अपना आयुर्वेदिक इलाज डॉ के.सी.शर्मा, अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी से करवाया व सन्तान की प्राप्त हुई।  इससे पहले दम्पति ने अपना इलाज  दिल्ली, बॉम्बे, शिमला, जालंधर के मशहूर हॉस्पिटल्स से व एम्स हॉस्पिटल दिल्ली पीजीआई चंडीगढ से करवाया था। लेकिन लाखों रूपये ख़र्च कर भी संतान नहीं हुई। दम्पति ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी

किसी रिश्तेदार ने बताया कि उसको भी शादी के 28 साल बाद बच्चे की प्राप्ति डॉ.के.सी.शर्मा, अमेरिकन हॉस्पिटल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी को नब्ज दिखा कर आयुर्वेदिक इलाज करवा कर हुई थी। पति उम्र 60 वर्ष के शुक्राणु निल, सैक्स कमजोरी थी। पत्नी उम्र 55 वर्ष को हार्मोनल डिस्टर्बेंस वजह से पीरियड आगे-पीछे, दर्द मारकर कभी ज्यादा कभी कम आते थे। बच्चेदानी में रसौली, फाइब्रॉइड व ओवरी में सिस्ट थे,अंडा-ओवम नहीं बनता था, फेलोपियन ट्यूब बन्द थी। कई महीने पीरियड नहीं आता था। उसने कहा कि अमेरिकन अस्पताल, अम्बाला छावनी से आयुर्वेदिक इलाज करवाये क्योंकि उसको भी वहीं से सन्तान प्राप्ति हुई। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!