कांग्रेस वाले छोले-भटूरे ही नहीं, आधा देश खा गए: विज

Edited By Deepak Paul, Updated: 11 Apr, 2018 03:00 PM

not only the congress chhota bhatur half of us ate the country vij

उपवास दिवस के दौरान दिल्ली में छोले-भटूरे का आनंद ले रहे कांग्रेसियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को धोखेबाज एवं मतलबपरस्त पार्टी करार दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने...

अम्बाला शहर(ब्यूरो): उपवास दिवस के दौरान दिल्ली में छोले-भटूरे का आनंद ले रहे कांग्रेसियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को धोखेबाज एवं मतलबपरस्त पार्टी करार दिया। विज ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने उपवास का एक नया माडल ईजाद किया है। इस मॉडल के मुताबिक सुबह-सवेरे छककर खाओ, दोपहर का खाना इत्तमीनान से खाकर उपवास पर जा बैठों और रात को जाकर फिर डटकर खाना खा लो।

दलितों का नाम लेकर राजघाट पर बैठकर इन्होंने महात्मा गांधी का भी अपमान किया है। कांग्रेस वाले छोले-भटूरे तो क्या आधा देश ही खा गए हैं। इनसे तो उपवास की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। ये तो उपवास पर बैठकर भी जुगत भिड़ा रहे होंगे कि और क्या-क्या खाया जा सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!