Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Aug, 2024 09:48 PM
कैथल में जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी को लेकर चल रही उठापटक के बाद अब सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिसको लेकर समिति के 11 सदस्यों ने सोमवार को एडीसी को शपथ पत्र सौंप...
कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल में जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी को लेकर चल रही उठापटक के बाद अब सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिसको लेकर समिति के 11 सदस्यों ने सोमवार को एडीसी को शपथ पत्र सौंप चेयरपर्सन को बदलने की मांग की है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले समिति के सदस्यों ने चेयरपर्सन पर आरोप लगाए हैं कि जबसे वह बनी है, तक से उनके वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। चेयरपर्सन कभी भी आगे नहीं आती। सारे काम उनके पति ही करते हैं। वहीं उनके कार्यालय में आकर कुर्सी पर बैठते हैं, जबकि उनके पास ऐसा कोई भी अधिकार नहीं है।
वार्ड नंबर 4 नंबर से सदस्य छिंद कौर ने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन के पति किसी भी सदस्य से सीधे मुंह बात नहीं करते। वे विकास कार्य में भी गड़बड़ी करते हैं। चेयरपर्सन कभी भी फोन पर बात नहीं करती, उनके पति ही फोन उठाते हैं। वहीं हर काम में आगे रहते हैं, इसलिए वे चेयरपर्सन की कार्य शैली से नाखुश हैं और उन्हें पद से हटाना चाहते हैं। इस बात को लेकर आज एडीसी को सभी लोगों ने शपथ पत्र सौंपे हैं।
समिति में करोड़ों रुपए का फंड पड़ा, पिछले 2 सालों से नहीं हुआ खर्च
सदस्यों का कहना है कि समिति में करोड़ों रुपए का फंड पड़ा हुआ है। इसके बावजूद पिछले लगभग 2 सालों से उसे राशि को खर्च नहीं किया गया। चेयरपर्सन ने किसी भी वार्ड के अंदर कोई भी काम नहीं किया। जो एक दो कम किसी के हुए हैं तो उनको अभी तक भी पेमेंट नहीं की गई। अपने वार्डों में विकास कार्य न होने को लेकर सभी सदस्य चेयरपर्सन और उनके प्रतिनिधि से नाराज हैं, इसीलिए वे अब अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें बदलना चाहते हैं।
मामले की जांच के बाद जारी होगा नोटिस
मामले को लेकर कैथल एडीसी जया श्रद्धा ने बताया कि सिवान ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 11 पार्षदों द्वारा शपथ पत्र सौंप गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उसके बाद वोटिंग की बैठक बुलाने के लिए अभी नोटिस जारी किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)