अपने ही बने जान के दुश्मन! भतीजे ने चाकुओं से चचेरे भाई समेत परिवार पर किया हमला, एक की मौत

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Feb, 2024 01:51 PM

nephew attacked family including cousin with knives

हरियाणा में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि अब अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बन गए हैं। मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां भतीजे ने अपने चचेरे भाई समेत परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया।

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि अब अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बन गए हैं। मामला फरीदाबाद से सामने आया है, जहां भतीजे ने अपने चचेरे भाई समेत परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है।

फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी के रहने वाले राम प्रवेश के परिवार पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। दरअसल रामप्रवेश का भतीजा बिहार से कल उनके पास आया था। देर रात अचानक उसने चाकू से अपने पास सो रहे अपने ताऊ के बेटे राहुल को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। राहुल की चीख पुकार सुन परिवार में जो भी उसे बचाने के लिए आया उसे पर भी चाकू से जानलेवा हमला किया। इसमें राहुल की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक पड़ोस के लोगों ने घर में शोरगुल सुनकर आरोपी को पकड़ा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। रिश्तेदारों के मुताबिक आरोपी के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद से रामप्रवेश ने उसे अपने घर पनाह दी और जब वो बड़ा हो गया तो उसे बिहार भेज दिया। आरोपी कल ही बिहार से आया और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। रिश्तेदारों के मुताबिक कुछ दिन पहले रामप्रवेश का परिवार बिहार गया था, जहां राकेश ने उनसे गांव की जमीन अपने नाम करने की बात कही थी जिस पर रामप्रवेश ने इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर राकेश ने ये वारदात की।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया ।  पुलिस ने आरोपी को भी इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है और जांच की बात कह रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!