Edited By Manisha rana, Updated: 09 Oct, 2024 03:01 PM
पानीपत जिले के गुड़ मंडी बाजार में बीती रात पड़ोस में रहने वाले चाचा-भतीजे पर पड़ोसी ने सुएं से हमला कर दिया। जिससे चाचा भूषण की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के गुड़ मंडी बाजार में बीती रात पड़ोस में रहने वाले चाचा-भतीजे पर पड़ोसी ने सुएं से हमला कर दिया। जिससे चाचा भूषण की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया। वह शहर के एन निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल आरोपी के पिता के साथ झगड़ा कर रहा था। बीच- बचाव में चाचा-भतीजा आए तो उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गुड़ मंडी बाजार, धारी वाला चौक का रहने वाला है। 8 अक्टूबर की रात करीब सवा 9 बजे वह राम बारात देखकर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में वह एक जगह लघु शंका करने लगा। इसी दौरान वहां सुनील उर्फ सोनू निवासी गुड मंडी बाजार उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने सुनील को गाली-गलौज करने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। झगड़े का शोर सुनकर उसका बेटा भूषण व पोता अभिषेक पुत्र घनश्याम वहां आ गए। वे दोनों उसे छुड़वाने लगे। तभी सुनील अपने घर के अंदर भाग कर गया और सुआ लेकर बाहर आया। सुनील ने सुए से भूषण और अभिषेक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। झगड़े का शोर सुनकर स्थानीय पड़ोसी वहां आ गए। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। घायल अवस्था में भूषण और अभिषेक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने भूषण को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक को पीजीआई रेफर कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)