ट्रांसपोर्ट ठेकेदार की लापरवाही पड़ रही किसान और आढ़तियों पर भारी, माल की लिफ्टिंग न होने से मंडी में खरीद बंद

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 04 Oct, 2023 07:14 PM

negligence of transport contractor is costing heavily to farmers and agents

जिले की अतिरिक्त अनाज मंडी में इस समय धान का सीजन पूरे जोरों पर चल रहा है परंतु ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार की लापरवाही से किसान और आढ़ती दोनों परेशानी झेल रहे हैं। आलम यह है कि मंडी में माल की लिफ्टिंग न होने के कारण कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी धान की...

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले की अतिरिक्त अनाज मंडी में इस समय धान का सीजन पूरे जोरों पर चल रहा है परंतु ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार की लापरवाही से किसान और आढ़ती दोनों परेशानी झेल रहे हैं। आलम यह है कि मंडी में माल की लिफ्टिंग न होने के कारण कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी धान की बोरियों से लबा-लब भरी हुई हैं। माल लिफ्टिंग का कार्य दो फर्मों को दिया गया है, जिनमें से भाईचारा ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा सुबह से मंडी में एक भी ट्रक लिफ्टिंग के लिए नहीं भेजा गया। इसलिए किसान और आढ़ती दोनों को भारी परेशानी हो रही है।

PunjabKesari

अतिरिक्त अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल ने बताया कि आज मंडी के उठान के लिए विशेष दिन रखा गया था। किसान भाइयों को मंडी में अपना धान डालने के लिए जगह मिल सके, लेकिन आज जिस कारण खरीद बंद की गई थी उस हिसाब से उनको ट्रांसपोर्ट ठेकेदार द्वारा प्रयाप्त ट्रक उपलब्ध नहीं करवाएंगे। मंडी से माल लिफ्टिंग का काम भाईचारा ट्रांसपोर्ट व बालाजी रोड लाइंस दो फर्मों को दिया गया था, जिसमें भाईचारा ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार द्वारा सुबह से अब तक एक भी ट्रक मंडी में उपलब्ध नहीं करवाया गया। जब इस बारे में उन्होंने ट्रांसपोर्ट ठेकेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि वह अभी माल गाड़ी से खाद का स्टॉक उतरवा रहे हैं, उसके बाद ही वह मंडी में धान लिफ्टिंग का काम करेंगे। मंडी प्रधान का कहना है कि ट्रांसपोर्ट का ठेकेदार मंडी से धान उठाने का कार्य छोड़ खाद का कार्य कर रहा है जिस कारण किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी हो रही है।

वहीं मंडी में अपना धान लेकर आए बूढ़ाखेड़ा गांव के किसान जाम सिंह ने बताया वह एक हफ्ता पहले मंडी में अपना धान लेकर आए थे, जिसकी पेमेंट अभी तक नहीं हुई है। इस बारे में जब उन्होंने आढ़ती से बात की तो वह बोलते हैं कि जब तक मंडी से माल की लिफ्टिंग नहीं होगी तब तक सरकार की तरफ से कोई भी पेमेंट नहीं होगी। अब फिर वह मंडी में अपना धान लेकर आए हैं, इसीलिए जब तक मंडी से धान की लिफ्टिंग नहीं होगी तब तक ना तो उनकी पेमेंट होगी और ना ही मंडी में धान गिरने के लिए जगह बन पाएगी। जिस कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है।

PunjabKesari

बताते चलें की मंडी में धान की लिफ्टिंग को लेकर विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट के ठेकेदारों को टेंडर अलॉट किए जाते हैं। जिस बीच मंडी से माल उठाने की तमाम जिम्मेवारी उनकी ही होती है। हालांकि इस कार्य की विभाग के अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाती है परंतु फिर भी कुछ ठेकेदार अपनी जिम्मेवारी को सही तरीके से नहीं निभाते। जिस कारण मंडी में माल ने उठने के कारण जाम लग जाता है जिसका खामियाजा किसान, आढ़ती और अधिकारियों को भुगतना पड़ता है।

टेंडर की अगर बात की जाए तो नियम अनुसार समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदार के खिलाफ विभाग भारी भरकम जुर्माना लगा सकता है और उसका टेंडर भी रद्द कर सकता है। वहीं इस विषय को लेकर अब देखना होगा कि विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य को ठीक ढंग से ना करने के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!