एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा से मेडल लाने की परिजनों को लगी उम्मीद, 4 अक्टूबर को करेंगे मुकाबला
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 08:10 PM

एशियन गेम में जहां हरियाणा के खिलाड़ी हर रोज सोना लेकर आ रहे हैं। वहीं पानीपत जिले के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा से भी देशवासी गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। क्योंकि एशियन गेम्स 2023 में देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं। नीरज...
पानीपत(सचिन): एशियन गेम में जहां हरियाणा के खिलाड़ी हर रोज सोना लेकर आ रहे हैं। वहीं पानीपत जिले के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा से भी देशवासी गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। क्योंकि एशियन गेम्स 2023 में देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं। नीरज चोपड़ा से सभी को अबकी बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है। 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा पहले ही देश को गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अबकी बार भी नीरज ने परिजनों को गोल्ड मेडल देने का वादा किया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को एशियन गेम्स में दो दो हाथ करेंगे।
फिर से दोहराएंगे वही मेडल श्रृंखला
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि 2 दिन पहले ही नीरज से बात हुई थी। उन्होंने बताया कि वह गेम के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं और इस बार भी वह देशवासियों की उम्मीद पर खरा उतरेगा और देश को गोल्ड मेडल जरूर लाएगा। नीरज ने फोन पर बताया था कि वह एक बार फिर से अपने जीती गई चैंपियनशिप मेडल श्रृंखला को दोबारा दोहराना चाहता है। वह जो मेडल जीत चुका है उन्हें फिर से एक बार और हासिल करना चाहता है।जिसके लिए वह जी तोड़ लगाकर मेहनत कर रहा है। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि नीरज चोपड़ा पिछले 11 साल से लगातार मेहनत कर रहा है। कुछ पाने के लिए कुछ बलिदान भी देने पड़ते हैं।नीरज ने परिवार से दूर रहकर एक बलिदान दिया है और अपने आप को इस काबिल बनाया है।
अब तक हासिल की गई उपलब्धियां
नीरज चोपड़ा ने 2016 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। 2016 में ही साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल ,2017 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2020 मे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल,2022 में हुए डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही 2023 में हुए डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं 2022 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और 2023 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके। नीरज अब इन एशियन चैंपियनशिप से लेकर सभी वर्ल्ड चैंपियनशिप के किताब को दो बार हासिल करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मैं गोल्ड मेडल जीतने के बाद पानीपत के छोटे से गांव खण्डरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Travel Plan:अगर आप घूमने का बना रहे है प्लान तो 4 हिल स्टेशन सबसे बेस्ट, जल्दी से करें चेक

Vinesh Phogat Gets Cash Award: विनेश फौगाट को 4 करोड़ का कैश अवार्ड जारी, अब HSVP देगा प्लॉट

महेंद्रगढ़ के निजी अस्पताल में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

शादी के 4 साल बाद भी घर में नहीं गुंजी किलकारी, हताश टीचर ने उठाया खौफनाक कदम

Hisar: अग्रोहा टीले की झाड़ियों में लगी आग, 6 घंटे बाद आग पर काबू

करनाल में सीएनजी कैंटर में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

भाखड़ा का पूरा पानी लाना सुनिश्चित करे सरकार, JJP हर फैसले में सरकार के साथ : दुष्यंत चौटाला

Jind Crime: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई, पुलिस ने 4 आरोपी किए काबू

जल विवाद: दीपेन्द्र हुड्डा सहित 4 सांसदों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री से की मुलाकात, हक दिलवाने...

Haryana Olympic Games: हरियाणा ओलंपिक गेम्स को लेकर बड़ी Update, जल्द ही फाइनल होगी तारीख