मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Sep, 2025 07:43 PM

nayab singh saini paid tribute to martyred soldiers of kaithal

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जिला कैथल के रोहेड़ा गांव में शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु (28) व कलायत में नायक पंकज राणा के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जिला कैथल के रोहेड़ा गांव में शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु (28) व कलायत में नायक पंकज राणा (24) के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दोनों सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शोक संवेदना व्यक्त की।
 
गौरतलब है कि बहादुर सैनिक नरेंद्र सिंह सिंधु कुलगांव में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। उन्होंने गोली लगने के बावजूद आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। वहीं, भारतीय सेना में नायक पद पर तैनात पंकज राणा का सड़क हादसे के बाद 9 सितंबर को इलाज के दौरान निधन हो गया। नायक पंकज 11 साल से भारतीय सेना की 51 इंजीनियरिंग रेजीमेंट श्रीनगर के द्रास सेक्टर में तैनात थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सैनिकों ने देश के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!